पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20I एशिया कप के लिए अपनी स्क्वॉड (Pakistan squad for Asia Cup) का ऐलान कर दिया है.  27 अगस्त से शुरू हो रहे T20I एशिया कप इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.

पाकिस्तान ने नीदरलैंड दौरे और एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया है. पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ 16 अगस्त से तीन मैच की ODI सीरीज खेलनी है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दोनों टीमों में जगह मिली है. शाहीन अभी हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला में नहीं खेले थे. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी

बाबर आजम दोनों टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे. नसीम शाह को तेज गेंदबाज हसन अली की जगह टीम में शामिल किया गया है. UAE में होने वाले एशिया कप और नीदरलैंड दौरे की टीमों में कुल बदलाव हैं. अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक़, मोहम्मद हारिस, सलमान अली अघा और ज़ाहिद महमूद नीदरलैंड दौरे पर जाएंगे, जबकि आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर को एशिया कप की टीम में जगह मिली है. 

नीदरलैंड वनडे के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद. 

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव का ICC T20I रैंकिंग में धमाल, हिला दी बाबर आजम की बादशाहत

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. 27 अगस्त को पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका (Afghanistan and Sri Lanka) के बीच दुबई में खेला जाएगा और रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.  

एशिया कप टी-20 में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे. फिर इसके बाद सुपर-4 की टीमों के मुकाबले होंगे, जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक होंगे और 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच होगा.

6 टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेंगी. वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी. इस टूर्नामेंट के मैच शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के पास है.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI 3rd T20 मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में बनाया यह रिकॉर्ड

ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम

बता दें कि इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है और बी ग्रुप में अफगानिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें है.16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.