रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अपने एशिया कप (Asia Cup) अभियान के दौरान दुबई (Dubai) के पाम जुमेराह रिज़ॉर्ट (Palm Jumeirah Resort) में ठहरे हुए हैं. इसका मतलब यह भी
है कि भारतीय टीम अन्य टीमों के होटलों की तुलना में टूर्नामेंट में एक अलग प्रमुख
स्थान पर रह रही है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो
चुका है और भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 28 अगस्त को होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत बनाम पाक मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़े
पाम जुमेराह रिज़ॉर्ट में मनोरंजन के
स्रोतों की कमी नहीं है. होटल के अंदर ही 3डी, 4डीएक्स थिएटर हैं. रिसॉर्ट के अंदर
खरीदारी के लिए कई दुकानें हैं. इस रिजॉर्ट से पूरे शहर का एक अलग खूबसूरत नजारा
दिखता है.
पाम जुमेराह रिज़ॉर्ट दुनिया के सबसे
आलीशान होटलों में गिना जाता है. होटल का अपना समुद्र तट भी है जो इसके ठीक सामने
है. टीम इंडिया के अलावा बाकी और टीमों को बिजनेस बे होटल में ठहराया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया को परेशान करेगी दुबई की पिच, खुश हैं पाक खिलाड़ी
आपको बता दें कि पाम जुमेराह रिजॉर्ट
में एक दिन के ठहरने का किराया कम से कम 30,000 रुपये है और ऑन सीजन में यह 50-80 हजार तक
पहुंच जाता है. पिछली साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया भी इसी होटल में रुकी थी.
एशिया कप 2022 में टीम
इंडिया के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान,
बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग भाग ले रहे हैं.
एशिया कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया है.
जिसमे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: एशिया कप में IND vs PAK का वो मैच, जब हरभजन-शोएब की लड़ाई होटल के कमरे तक पहुंच गई थी
भारत बनाम पाकिस्तान पर सबकी निगाहें
सभी की निगाहें 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत पर
हैं. दोनों टीमों ने लंबे समय से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली है. इस प्रकार,
सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मैच अतिरिक्त विशेष है
जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है.
इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुकें
हैं. दोनों टीमों के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैच होने के कारण पूरे टूर्नामेंट
में अपनी सकारात्मक मानसिकता दिखाने का मौका है.