पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2022) मुकाबले से पहले टीम इंडिया (IND vs PAK) के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के साथ जुड़ जाएंगे. द्रविड़ 27 अगस्त को देर रात में दुबई पहुंच चुके हैं और भारत-पाक मुकाबले के दौरान वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे.

बता दें कि राहुल द्रविड़ कोविड संक्रमित होने के चलते टीम के साथ UAE नहीं आए थे और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था. द्रविड़ के टीम के साथ जुड़ने के बाद अब नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर लक्ष्मण वापस भारत लौट जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया को परेशान करेगी दुबई की पिच, खुश हैं पाक खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 अगस्त को भारतीय टीम के साथ UAE के लिए रवाना नहीं हो सके थे. ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर मौजूद लक्ष्मण को टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हूडा और आवेश खान के साथ UAE बुलाया गया था. बता दें कि इन तीन खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम तीन मैच की ODI सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर थी. जहां लक्ष्मण कोच की भूमिका में थे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 IND vs PAK: क्या भारत-पाक मैच में बारिश डालेगी खलल? जानें

लक्ष्मण को टीम के साथ इसलिए भेजा गया था क्योंकि BCCI ऐसा मान रहा था कि द्रविड़ को रिकवर होने में समय लगेगा. लेकिन वह उम्मीद से जल्दी रिकवर हो गए हैं और पहले मुकाबले से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं.  

यह भी पढ़ें: VIDEO: एशिया कप में IND vs PAK का वो मैच, जब हरभजन-शोएब की लड़ाई होटल के कमरे तक पहुंच गई थी

बता दें कि भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से होने वाले मुकाबले से एशिया कप में अपने सफर का आगाज करेंगी. भारतीय टीम पाकिस्तान से मिलने वाली चुनौती को लेकर सावधान रहेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी मात दी थी.