इस बार यूएई में आयोजित किए गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. लंबे समय से क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं. यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टूर्नामेंट जीतना चाहेगी.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: PAK को लगा दूसरा बड़ा झटका, शाहीन के बाद ये स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चूंकि इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) भी होना है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 चैंपियन बन सकती है. रोहित शर्मा अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, BCCI ने कर दिया ऐलान!

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारत की कप्तानी करते हुए आईसीसी के सभी खिताब जीते हैं. इनमें एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) और टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब शामिल है. अगर रोहित शर्मा एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को जीत दिला देते हैं तो वह महेंद्र सिंह धोनी के इस शानदार रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप अपने नाम कर रखा है.

अगले साल होने वाले ODI विश्व कप में अगर रोहित शर्मा जीत दर्ज करते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी के साथ भारत के सबसे सफलतम कप्तान में रोहित शर्मा का नाम शामिल हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: भारत-पाक मुकाबले से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, टीम के साथ जुड़ा ये घातक खिलाड़ी

हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. इस तरह रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों से उम्मीद की जा सकती है कि भारत की झोली में आगामी दोनों वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आए.