भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 27 सितंबर को काउंटी क्रिकेट मुकाबले में शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने ग्लेमॉर्गन के लिए खेलते हुए 119 रन की शानदार पारी खेली. ससेक्स और ग्लेमॉर्गन (Sussex vs Glamorgan) के बीच 26 सितंबर से होव के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल के शतक की बदौलत ग्लेमॉर्गन मजबूत स्थिति में है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

ग्लेमॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमॉर्गन ने 9 विकेट खोकर 533 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने 139 गेंद में 16 चौके और दो छक्के की मदद से 119 रन की शानदार पारी खेली. शुभमन ने महज 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 23 वर्षीय शुभमन गिल का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आठवां शतक था. उन्हें स्पिनर जैस कार्सन ने सीन हंट के हाथों कैच कराया.   

ग्लेमॉर्गन के लिए खेलते हुए इससे पहले शुभमन ने वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी.  

शुभमन गिल के अलावा ग्लेमॉर्गन के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कुक ने 141 रन की पारी खेली. ससेक्स के लिए ब्रैडली करी और सीन हंट ने दो-दो विकेट चटकाए. ग्लेमॉर्गन के 500 रन से अधिक के स्कोर के जवाब में मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ससेक्स ने एक विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं.  

यह भी पढ़ें: IND v SA T20I: हार्दिक-शमी बाहर हुए तो इन 2 की चमक गई किस्मत, देखें स्क्वॉड

याद दिला दें कि शुभमन गिल ने अभी पिछले महीने ही अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था. शुभमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ODI मुकाबले में 97 गेंदों में 130 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.  

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों के निशाने पर बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास, मिली धर्म परिवर्तन कराने की सलाह

शुभमन गिल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 11 मैच में 30.47 की औसत और 57.32 की स्ट्राइक रेट से 579 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुभमन का औसत 52.66 का है. शुभमन 37 फर्स्ट क्लास मैच में 3002  रन बना चुके हैं. जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.