India vs South Africa T20I; टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक कोविड-19 से उभर नहीं पाए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.     

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I, ODI: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड देखें

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह बंगाल के हरफनमौला क्रिकेटर शाहबाज अहमद को मौका मिला है. शाहबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

ऑलराउंडर दीपक हूडा भी पीठ की ऐंठन के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में में जोड़ा है.  

न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से बताया, “मोहम्मद शमी कोविड-19 से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर बैठेंगे. उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शमी की जगह टीम में बने रहेंगे.” 

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बने साल 2022 के सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 की लिस्ट

हालांकि, यह पूछे जाने पर कि हार्दिक पांड्या के स्थान पर शाहबाज अहमद को क्यों चुना गया है? सूत्र ने बताया, “क्या कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है, जो हार्दिक की जगह ले सकता है. राज बावा अभी युवा हैं और इसलिए हमने उन्हें एक्सपोजर के लिए इंडिया ए में रखा है. उसे परिपक्व होने में अभी समय है. मुझे कोई दूसरा नाम बताओ?” 

यह भी पढ़ें: AUS को हराकर टीम इंडिया बनी ‘नंबर 1’, PAK को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज अहमद.

यह भी पढ़ें: IND v AUS 3rd T20: 9 साल बाद भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीका T20I स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवेओ