Liton Das Religious Conversion Trolling: नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से शुरू हो गया है. ऐसे में इस त्योहार को हिंदू धर्म के लोग बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं. इसी क्रम में बांग्लादेश में एक हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी सोशल मीडिया पर माता की एक फोटो शेयर करते हुए नवरात्री की बधाई दी. हिंदू क्रिकेटर का ऐसा करना कट्टरपंथियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने लिटन दास को अपने निशाने पर ले लिया और जमकर इस क्रिकेटर पर भड़क गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. उनका गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को धर्म-परिवर्तन करने तक की सलाह दे डाली.

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा को मिला मुथैया मुरलीधरन का सपोर्ट, Mankading पर कही ये बड़ी बात

कई अलग-अलग सम्प्रदाय के यूजर्स ने पोस्ट पर दी बधाई

जहां एक ओर कंट्टरपंथियों ने लिटन दास को बुरी तरह से ट्रोल करने का प्रयास किया. तो वहीं तमाम ऐसे यूजर्स भी दिखे, जिन्होंने उनके इस पोस्ट पर लिटन दास को बधाई भी दी. जिनमें सभी धर्मों के लोग शामिल नजर आए. आपको बता दें कि हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी. लिटन दास ने बांग्ला में लिखा, ‘महालया की बधाई. मां आ रही है.’ लिटन दास ने यह पोस्ट महालया पर रविवार (25 सितंबर) को शेयर की थी. तीन दिन में इस पोस्ट पर करीब 45 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करीब 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: शार्दुल ठाकुर की तूफानी फिफ्टी, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी जड़ा अर्धशतक

35 टेस्ट और 57 वनडे मैच खेल चुके हैं लिटन दास 

हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खेलने वाले नियमित इंटरनेशनल प्लेयर्स में शामिल हैं. आपको बता दें कि विकेटकीपर बैटर लिटन दास अगले महीने यानी 13 अक्टूबर को अपने जीवन के 28 साल पूरे करने वाले हैं. जो कि अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 57 वनडे और 55 टी20 मैच में अपना जौहर दिखा चुके हैं.