इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत आज से हो रही है. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा को सौप दी है. धोनी 2008 चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 खिताब अपने नाम किए हैं और 9 बार लीग का फाइनल मुकाबला खेला है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान खेमे में सबकुछ ठीक नहीं, IPL से एक दिन पहले हो गया विवाद!

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में धोनी एक कीर्तिमान भी स्थापित कर सकते हैं. धोनी टी-20 रनों से 65 रन दूर हैं, धोनी के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल करने का मौका भी होगा. धोनी से पहले ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 7 हजार अधिक रन बना चुके हैं.

आईपीएल के इस सीजन में धोनी एक कीर्तिमान भी स्थापित कर सकते हैं. 

अभी तक भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (10273), शिखर धवन (8775), रॉबिन उथप्पा (7042),रोहित शर्मा (9895) सुरेश रैना (8654) और रन के साथ टी-20 फॉर्मेट 7 हजार रन पूरे कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 का आगाज, जानें कब और कहां लाइव देखें CSK vs KKR का मैच

महेंद्र सिंह धोनी के नाम टी-20 फॉर्मेट में 347 मुकाबलों की 306 पारियों में 38.31 की औसत के साथ 6935 रन हैं. उन्होंने अभी तक 27 हाफ सेंचुरी बनाई हैं. धोनी 306 पारियों में से 125 पारियों में नाबाद रहे हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने 98 टी-20 मुकाबलों में 37 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी ने 220 मुकाबलों में 4746 रन बनाए हैं. विश्व क्रिकेट में अभी तक टी-20 फॉर्मेट में 33 बल्लेबाजों ने 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज खिलाड़ी इस बार IPL में नहीं आएंगे नजर, फैंस करेंगे मिस

आईपीएल के पहला मैच चेन्नई और कोलकाता (CSK vs KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने 14वें सीजन का फाइनल मैच खेला था. अब वहीं दोनों टीमें 15वें सीजन की शुरूआत कर रहे हैं. इसके साथ पहला मैच रोमांचक होनेवाला है क्योंकि इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान में बदलाव हुआ है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कश्मीर के पेसर ने मचाई सनसनी, 155 किमी की गति से फेंकी ‘स्टंप तोड़’ गेंद