इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) यानी आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज आज से होने वाला है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स कैंप में विवाद खड़ा गया है. राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से अपने कप्तान संजू सैमसन को लेकर एक मीम पोस्ट किया था. राजस्थान रॉयल्स के माध्यम से पोस्ट किया गया मीम टीम के कप्तान संजू सैमसन को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए टीम को प्रोफेशनल रवैया अपनाने की नसीहत दे डाली.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 का आगाज, जानें कब और कहां लाइव देखें CSK vs KKR का मैच

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने बाद में ट्वीट डिलीट भी कर दिया. इस पूरे मामले के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज खिलाड़ी इस बार IPL में नहीं आएंगे नजर, फैंस करेंगे मिस

राजस्थान रॉयल्स ने लिखा “आज के घटना को ध्यान में रखकर हमने अपने सोशल मीडिया टीम और रवैये में बदलाव करने का फैसला किया है. टीम में सब कुछ ठीक है और सभी खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले तैयारी कर रहे हैं. प्रबंधन जल्द ही अपनी डिजिटल रणनीति बदलेगा और नई टीम की नियुक्ति की जाएगी. हमनें महसूस किया है कि यह आईपीएल का समय है और फैंस लगातार टीम से जुड़े अपडेट जानना चाहते हैं. हम जल्द ही अस्थायी समाधान निकालेंगे.”

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कश्मीर के पेसर ने मचाई सनसनी, 155 किमी की गति से फेंकी ‘स्टंप तोड़’ गेंद

संजू सैमसन के नाराजगी जाहिर करने के बाद फ्रेंचाइजी ने एक्शन लेते हुए पूरी सोशल मीडिया टीम को निकाल दिया. इसके साथ ही कहा गया कि जल्द ही नए लोगों की भर्ती की जाएगी.

बता दें कि वैसे ये पूरा मामला एक प्रैंक भी हो सकता है. राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. फिर टीम ने नीलामी में ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमेय और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े स्टार्स को अपने साथ जोड़ा. टीम के सपोर्ट स्टाफ में कुमार संगकारा, जैसे लीजेंड्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा का ये रिकॉर्ड जानेंगे तो कहेंगे CSK ने इन्हें पहले कप्तान क्यों नहीं बनाया?