इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) यानी आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज शनिवार (26 मार्च) से शुरू होनेवाला है. पहले मैच में चेन्नई और कोलकाता (CSK vs KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने 14वें सीजन का फाइनल मैच खेला था. अब वहीं दोनों टीमें 15वें सीजन की शुरूआत कर रहे हैं. इसके साथ पहला मैच रोमांचक होनेवाला है क्योंकि इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान में बदलाव हुआ है. जहां चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा कमान संभालेंगे वहीं, कोलकाता की टीम श्रेयस अय्यर की अगुवाई में मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: कश्मीर के पेसर ने मचाई सनसनी, 155 किमी की गति से फेंकी ‘स्टंप तोड़’ गेंद
ओपनिंग मैच से पहले सीएसके को भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में नया कप्तान मिल गया. इस मैच से 2 दिन पहले ही एमएस धोनी ने जडेजा को टीम की कमान सौंपी दी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 CSK vs KKR: जानें जडेजा और अय्यर किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे
वहीं, पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर आईपीएल का औसत स्कोर 180 रन रहा है. वानखेड़े में खेले जाने वाले मैचों में बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. मजबूत शुरुआत के दम पर टीम 200 रन के लक्ष्य तक भी काफी आसानी से पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद MS Dhoni का पुराना वीडियो भयानक वायरल
CSK vs KKR के बीच IPL का पहला मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2022 का पहला मैच 26 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा.
CSK vs KKR के बीच IPL 2022 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई और कोलकाता के बीच IPL 2022 का पहले मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2022 का पहला मैच CSK vs KKR के बीच कितने बजे शुरू होगा?
चेन्नई और कोलकाता के बीच IPL 2022 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा.
CSK vs KKR के बीच 26 मार्च को खेला जानेवाला मैच लाइव कहां देखें?
CSK vs KKR के खेला जानेवाला पहला IPL 2022 का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL Record: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, केवल पांच भारतीय