Dream 11 prediction IND vs AUS; भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के स्टेज-12 के अपने पहले मुकाबले से पहले दो वार्म-अप मैच (Warm up match) खेलने हैं. पहला वार्म अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से और दूसरा न्यूजीलैंड के साथ होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप (IND vs AUS warm up match) मुकाबला 17 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. आइए इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 WC: पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया

हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान 

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी आने पर वह कुछ रन तेजी से बना सकते हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बड़ी बॉउंड्री के चलते वह अपनी बाउंसर गेंदों से विकेट भी चटका सकते हैं. इसलिए वह कप्तानी के लिए एक अच्छी पसंद बन जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: वार्म-अप मुकाबले में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहा देख सकेंगे LIVE टेलीकास्ट

जॉश हेजलवुड को बनाएं उपकप्तान 

जॉश हेजलवुड टी20 क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज हैं. वह स्विंग का फायदा उठाने के लिए पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करते हैं. साथ ही वह अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी करने आते हैं. आखिरी के ओवरों में तेजी से विकेट गिरते हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया पहले गेंदबाजी करती है तो वह उपकप्तान के लिए एक अच्छी पसंद हैं. अगर भारत पहले गेंदबाजी करता है तो भुवनेश्वर कुमार अच्छा विकल्प रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: ये 3 बल्लेबाज बांधेंगे T20 WC में समा, सब काम-धाम छोड़कर इनको जरूर देखना

चुनें ये ड्रीम 11 टीम (IND vs AUS warm up Dream11 Team)

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड

बल्लेबाजी: रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर 

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल मार्श

गेंदबाज: जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की T20 World Cup में जीत से शुरुआत, UAE को 3 विकेट से हराया

कब और कहां देख सकेंगे मैच (IND vs AUS warm up match live streaming channel)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म-अप मैच का दोनों लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए ये है कमेंट्री पैनल, लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज भी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार. 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ऐरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.