टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हो गया है. इस साल यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohamamd Rizwan) भी अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच नंबर-1 बल्लेबाज बनने की जद्दोजहद होगी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से भी लगातार रन निकल रहे हैं. इसलिए इस टी20 वर्ल्ड कप में इन तीनों बल्लेबाजों की ओर से कई चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं. आइये वर्ल्ड कप से पहले एक नजर डालते हैं इन तीनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर.

यह भी पढ़ें: 11 साल के पेसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया, देखें VIDEO

मोहम्मद रिजवान: टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी टीम पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं. रिजवान इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में थे. रिजवान अभी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में विरोधी टीम उन्हें जल्दी आउट करना चाहेगी. अगर रिजवान लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वह गेंदबाजों पर भारी पर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. सूर्यकुमार साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. हालिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. वह मैदान में कहीं भी शॉर्ट खेलने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेहतर क्रिकेटर? जाने आंकड़े क्या कहते हैं

जोस बटलर: इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह भले ही शीर्ष 10 रैंकिंग में न हों लेकिन क्रीज पर उनकी मौजूदगी किसी भी विरोधी टीम का मनोबल तोड़ने के लिए काफी है. बटलर को हाल ही में इंग्लैंड के नए कप्तान के रूप में नामित किया गया था. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बटलर बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.