इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी (ECB) ने इस टीम से अपने एक बड़े खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है और एक नए चेहरे पर दांव चला है. ईसीबी ने शुक्रवार को स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें मौजूदा सीजन में नेशनल टीम और द हंड्रेड में फॉर्म से संघर्ष कर रहे जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में जगह नहीं दी गई. बता दें कि रॉय ने यूएई में खेले गए 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के 11 मैच में 18.72 की औसत से 206 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः SL v BAN Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता श्रीलंका, सुपर-4 में मिली एंट्री

जेसन रॉय की जगह पर इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

जेसन रॉय की जगह पर इसी साल टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले फिल साल्ट (Phil Salt) को इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल किया है. साल्ट इस साल द हंड्रेड में लगातार रन बना रहे हैं. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 44.71 की औसत से 313 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli और SKY के बाद Avesh Khan ने भी जड़ा अर्धशतक, लेकिन गेंद के साथ

एक और अहम बात आपको बता दें कि जोस बटलर (Jos Buttler) पहली बार किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे. उन्हें इसी साल इयाॅन माॅर्गन के संन्यास के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया था. फिलहाल बटलर पिंडली की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली करेंगे.

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड मलान की एक बार फिर से टीम में वापसी हो गई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिर से वापस बुलाया गया है. इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 148.27 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे लेफ्ट हैंडर मलान बाएं हाथ के माॅर्गन की जगह लेने के लिए स्वाभाविक पसंद साबित हुए.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट ने बल्ले के साथ गेंद से भी फैन्स को चौंकाया

अगर गेंदबाजों की बात करें तो पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में इंजरी के चलते बाहर निकलने तक इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टाइमल मिल्स को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह नहीं मिल सकी है. उन्हें रिजर्व बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ईसीबी ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स इंजरी से वापसी करते हुए फिट हो चुके हैं और उन्हें 15 सदस्य इंग्लिश स्क्वाड में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः IND v HK: रवींद्र जडेजा ने रॉकेट थ्रो से किया आउट, तो कोहली ने दिया ये मजेदार रिएक्शन

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

ट्रैवल रिजर्व- टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन