T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs Namibia; एशिया कप 2022 की विजेता श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम को क्वालिफिकेशन राउंड के पहले मैच में नामीबिया के हाथों 55 रन की करारी हार झेलनी पड़ी है. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 55 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें: 11 साल के पेसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया, देखें VIDEO

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने महज 35 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लोफ्टी-ईटन ने 12 गेंद में 20, स्टेफन बार्ड ने 24 गेंद में 26 और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रन की पारी के साथ टीम को बीच के ओवरों में संभाला. आखिरी के ओवर में जैन फ्रायलिंक ने 28 गेंद में 44 और जेजे स्मिट ने 16 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर नामीबिया को 163 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो और महेश थीक्षाना, दुशमंता चमीरा, चमिका करुणारत्ने और वनिन्दु हसरंगा ने एक-एक सफलता हासिल की. 

164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दूसरे ही ओवर में कुशल मेंडिस (6 रन) के रूप में एक बड़ा झटका लगा. चौथे ओवर में पाथुम निसंका (9 रन) के रूप में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. अगली ही गेंद पर दनुष्का गुणाथिलका भी बिना खाता खोले आउट हो गए. 40 के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया. भानुका राजपक्षे ने 20 और कप्तान दासुन शनाका ने 29 रन की पारी खेली. लेकिन एक बार ये साझेदारी टूटी तो फिर विकेटों की झड़ी लग गई और श्रीलंकाई पारी 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

नामीबिया के लिए डेविड वीज़ा, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो और जैन फ्रायलिंक ने दो-दो विकेट चटकाए. जेजे स्मिट के हाथ एक सफलता लगी. इस तरह नामीबिया ने टूर्नामेंट की जीत के साथ शुरुआत की. नामीबिया ने अपने सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को भी बढ़ा सहारा दिया है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेहतर क्रिकेटर? जाने आंकड़े क्या कहते हैं

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जैन फ्रायलिंक, जेजे स्मिट, डेविड वीज़ा, स्टीफ़न बार्ड, ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो. 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना.