टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो चुका है. पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नामीबिया (Namibia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 55 रनों से मात दी. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका 19 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना पाई और सारे विकेट गंवा दिए. दूसरी तरफ आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल (ICC T20 World Cup 2022 Commentary Panel) का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: ये 3 बल्लेबाज बांधेंगे T20 WC में समा, सब काम-धाम छोड़कर इनको जरूर देखना
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नामित 29 कमेंटेटरों के समूह में 3 महिला कमेंटेटर्स मेल जोन्स, ईसा गुहा और नताली जर्मनोस को शामिल किया गया है. इस सूची में भारत के हर्षा भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर को स्थान मिला है. इसके अलावा हाल ही में रिटायर हुए इयोन माॅर्गन, प्रेस्टन मोमसेन, डेल स्टेन और नियाल ओ’ ब्रायन जैसे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी कमेंट्री कर रहे हैं.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें पहले राउंड में 8 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है. फिर इसके जरिए 4 टीमें सुपर-12 में जगह बना पाएंगी. सुपर 4 में दोनों ग्रुपों में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की T20 World Cup में जीत से शुरुआत, UAE को 3 विकेट से हराया
कहां होगा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न में आयोजित होना है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है और वह अपने घर में टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने के इरादे से क्रिकेट मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें: T20 WC: पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का कमेंट्री पैनल
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), अतहर अली खान (बांग्लादेश), इयान बिशप (वेस्टइंडीज), इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड), पाॅम्मी मबांगवा (जिम्बाब्वे), प्रेस्टन मोमसेन (स्कॉटलैंड), रवि शास्त्री (भारत), ईसा गुहा (इंग्लैंड), बाजिद (पाकिस्तान), ब्रायन मुर्गट्रोयड (नीदरलैंड), मार्क हॉवर्ड (ऑस्ट्रेलिया), रसेल अर्नोल्ड (श्रीलंका), कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज), मेल जोंस (ऑस्ट्रेलिया), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), माइकल एथर्टन (इंग्लैंड), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), डैनी मॉरीसन (न्यूजीलैंड), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका), डिर्क नैन्स (डच), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), साइमन डूल (न्यूजीलैंड), इयोन माॅर्गन (इंग्लैंड), नताली जर्मनोस (दक्षिण अफ्रीका), सुनील गावस्कर (भारत), हर्षा भोगले (भारत) और नियाल ओ ब्रायन (आयरलैंड)