T20 World Cup 2022 United Arab Emirates vs Netherlands; नामीबिया के बाद नीदरलैंड्स ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने कैंपेन की शुरुआत जीत के साथ की है. नामीबिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को 55 रन से मात दी थी. ग्रुप ए में नीदरलैंड्स अपना पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही. UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए थे और इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने एक गेंद रहते 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया.  

यह भी पढ़ें: T20 WC: पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया

112 रन के आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को इस जीत के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. नीदरलैंड्स ने पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. ओपनर विक्रमजीत सिंह 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर मैक्स ओ दाऊद ने 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बास ड लीडा 14 और कॉलिन एकरमैन 17 रन बनाकर आउट हुए.  

यह भी पढ़ें: 11 साल के पेसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया, देखें VIDEO

एक समय पर नीदरलैंड्स ने 76 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 16 और टिम प्रिंगल की 15 रन की पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ये मुकाबला 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही. UAE के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE ने मोहम्मद वसीम के 41 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 111 रन बनाए. नीदरलैंड्स की गेंदबाजी अच्छी है और उन्होंने अपने उभरते हुए खिलाड़ी बास डी लीडा के 3 विकेट की बदौलत UAE को छोटे स्कोर पर समेटा और ये मैच जीतने में कामयाब रही. लीडा ने 3 ओवर में 19 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए. फ्रेड क्लासीन को भी दो सफलताएं मिलीं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

दिन के पहले मैच में नामीबिया ने एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से करारी मात दी. जैन फ्रायलिंक और जेजे स्मिट नामीबिया के लिए हीरो साबित हुए. टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन दोनों मुकाबले ग्रुप ए के ही खेले गए. 

राउंड 1

ग्रुप ए: श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया

ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज

सुपर-12

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए विजेता, ग्रुप बी उपविजेता

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप ए उपविजेता, ग्रुप बी विजेता

यह भी पढ़ें: श्रीलंका-नामीबिया मैच से आज T20 World Cup का आगाज, देखें क्वालिफाइंग मैचों का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup क्वालिफाइंग राउंड का पूरा शेड्यूल

16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 09:30 बजे

16 अक्टूबर यूएई बनाम नेदरलैंड्स, जिलॉन्ग, दोपहर 01:30 बजे

17 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 09:30 बजे

17 अक्टूबर जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, होबार्ट, दोपहर 01:30 बजे

18 अक्टूबर नामीबिया बनाम नेदरलैंड्स, जिलॉन्ग, सुबह 09:30 बजे

18 अक्टूबर श्रीलंका बनाम यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 01:30 बजे

19 अक्टूबर स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 09:30 बजे

19 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 01:30 बजे

20 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नैदरलैंड्स, जिलॉन्ग, सुबह 09:30 बजे

20 अक्टूबर नामीबिया बनाम यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 01:30 बजे

21 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 09:30 बजे

21 अक्टूबर स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 01:30 बजे