Ind vs Aus 3rd T20:  भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 (T20) अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी उसका कब्जा प्रतिष्ठित सीरीज में होगा. फ़िलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं.

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

अगर बात करें आरजीआई स्टेडियम के इतिहास की तो यह स्टेडियम साल 2004 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था. इस स्टेडियम में अब तक दो टी20 मैच खेले जा चुकें हैं. 13 अक्टूबर 2017 को यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना था. हालांकि, आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट यहां देखें, 2007 से 2022 तक

इसके बाद साल 2019 में इसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. दरअसल, इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने भारतीय टीम के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने महज 50 गेंदों में 188.00 के स्ट्राइक रेट से 94 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह बेहतरीन छक्के लगे.

यह भी पढ़ें: द लीजेंड ऑफ झूलन गोस्वामी: बॉल गर्ल से चैंपियन क्रिकेटर बनने तक का सफर

आरजीआई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आरजीआई स्टेडियम में तीन वनडे खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने एक मैच जीता है. इसके अलावा साल 2103 में दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 135 रन से सफलता मिली थी.