असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के साथ बदसलूकी की कोशिश का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हैदराबाद, तेलंगाना में गए हुए हैं. वहां पर एक रैली के दौरान एक शख्स ने मंच पर चढ़कर उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के आजाद मार्केट में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई

आप वीडियो में देख सकते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने साथियों के साथ मंच पर खड़े हैं. कुछ देर बाद एक शख्स स्टेज पर आता है और माइक को मोड़ देता है और असम के मुख्यमंत्री को घूरता है. फिर मंच पर उपस्थित लोग उस शख्स को पकड़कर स्टेज से नीचे उतार देते हैं.

यह भी पढ़ेंः Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जीता डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब

असम के मुख्यमंत्री ने हैदराबाद में पहुंचकर ये कहा कि ‘सीएम केसीआर बीजेपी मुक्त राजनीति की बात करते हैं, लेकिन हम वंशवाद मुक्त राजनीति की बात करते हैं. हम अभी भी हैदराबाद में उनके बेटे और बेटी की तस्वीरें देखते हैं. वंशवाद की राजनीति से मुक्त हो देश की राजनीति.’

यह भी पढ़ेंः गणेश चतुर्थी पर यमुना में मूर्ति विसर्जन नहीं, लगेगा 50 हजार का जुर्माना

इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा ने ये भी कहा कि ‘सरकार देश के लिए, लोगों के लिए होनी चाहिए, लेकिन परिवार के लिए कभी नहीं. देश में एक उदारवादी और एक रूढ़िवादी मोर्चा है और दोनों के बीच ध्रुवीकरण हमेशा मौजूद रहा है.’

यह भी पढ़ेंः महारानी एलिजाबेथ ने संभालकर रखा था गांधी जी का खास तोहफा, PM Modi ने सुनाया किस्सा

असम के मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि भारत 1947 में कांग्रेस के दौरान विभाजित हो गया था. अगर वे भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहते हैं, तो राहुल गांधी को पाकिस्तान में ऐसा करना चाहिए. भारत में इस यात्रा को करने से क्या फायदे हैं? भारत जुड़ा हुआ है और एकजुट है. मैं राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पाकिस्तान ले जाने के लिए सुझाव देना चाहता हूं.’