भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को टी-20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 सितंबर 2022 से एक बार फिर से मैदान में होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा कैच लपके हैं. वहीं, इस लिस्ट में डेविड मिलर पहले नंबर पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन बोले-ये तो देश को नीचा दिखाना होगा

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 136 मुकाबलों में 54 कैच लपके हैं. वहीं, इस मामले में डेविड मिलर टॉप पर हैं. उन्होंने 104 मुकाबलों में 72 कैच पकड़े हैं. इनके अलावा मार्टिन गुप्टिल की बात करें तो वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 121 मुकाबलों में 67 विकेट हासिल किए हैं. अगर बात करें अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी की तो वह मैच एक कैच पीछे हैं. उन्होंने 53 कैच लपके हैं.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill का गुजरात टाइटंस में सफर खत्म! फ्रेंचाइजी ने किया ये ट्वीट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 136 मुकाबले खेलते हुए 3620 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़े हैं. वहीं, इस मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 124 मुकाबले खेले हैं जबकि मार्टिन गुप्टिल और महमूदुल्लाह ने 121-121 मुकाबले खेले हैं.