नागपुर में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. ये मुकाबला सिर्फ 8 ओवर का ही था. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 46 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, जड़ा दूसरा दोहरा शतक

बारिश ने बिगाड़ा मैच

दूसरे टी20 मैच में बारिश ने दर्शकों को काफी निराश किया. हालांकि मैच देखने को मिला, लेकिन दोनों टीमों ने 8-8 ओवर ही बल्लेबाजी की. मैच से पहले मूसलाधार बारिश के कारण मैदान पूरी तरह से सूखा नहीं था जिसके कारण मैच देर से शुरू हुआ. मैच करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके कारण दोनों टीमों को 12-12 ओवर का नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Mini Auction: IPL की तैयारियां शुरू, दिसंबर में हो सकता है मिनी ऑक्शन

रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी

टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 90 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की. वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए.

रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. रोहित शर्मा ने अपनी ही दुनिया में बल्लेबाजी की जबकि विकेट एक तरफ से गिरते रहे. रोहित ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल थे. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच का अंत किया. मैच के हीरो रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है.

यह भी पढ़ें: संन्यास को छूकर टक से वापस आ गए थे ये 5 क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक भारतीय भी

भारतीय क्रिकेट टीम

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड