छह बार की
विश्व चैंपियन मुक्केबाज (Boxer) एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) ने आज मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को अपने बाएं घुटने में एक पूर्वकाल
क्रूसिएट लिगामेंट (ACL)
को ठीक करने के लिए
एक पुनर्निर्माण सर्जरी करवाई. अनुभवी मुक्केबाज ने जून में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के
चयन ट्रायल के दौरान अपने 48
किग्रा मुकाबले के
पहले कुछ मिनटों में अपना घुटना मोड़कर अपना एसीएल को चोटिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मैरी कॉम? Tokyo Olympics में दिखाया बॉक्सिंग का जलवा

सर्जरी
मुंबई के एक अस्पताल में की गई. मैरी कॉम के कोच
छोटे लाल यादव ने पीटीआई से कहा, “मैरी के
घुटने में एसीएल की चोट थी,
जिसके लिए आज मुंबई
में उनकी सर्जरी की गई.”

39 वर्षीय मैरी चोट के कारण राष्ट्रमंडल
खेलों में हिस्सा नहीं ले सकीं थी. वह 2018 में स्वर्ण
पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं लेकिन इस बार बर्मिंघम में देश
का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकीं.

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ हुए कोविड पॉजिटिव, जानिए टीम के साथ कब तक जुड़ पाएंगे

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: शाहीन का पत्ता साफ मोहम्मद हसनैन पाकिस्तानी टीम में शामिल

भारत की
सबसे सफल महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान केंद्रित करने
के लिए विश्व चैंपियनशिप (8-20
मई) में भाग नहीं
लेने का फैसला किया था. वह बर्मिंघम नहीं जा सकीं. भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में
कुल 61 पदक जीते और चौथे स्थान पर रहा.

कई बार की
एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक में
खेली थीं, जहां वह प्री-क्वार्टर फाइनल में हार
गईं थीं.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं सिकंदर रजा?

6 बार की विश्व एमेच्योर बॉक्सिंग
चैंपियन मैरी पहली विश्व चैंपियनशिप में 7 पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं. मैरी के नाम इस
प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड है. साल 2016 में मैरी को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया
था. मैरी साल 2022 तक उच्च सदन की सदस्य रहने वाली हैं.