कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में पुरुष हॉकी का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत हुई. लेकिन इस मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रलिया ने भारत को 7-0 से मात दे दी. जिससे भारत का कॉमनवेल्थ में गोल्ड जितने का सपना अधूरा रह गया. वहीं भारतीय हॉकी टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, मलेशियाई शटलर को हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम को गोल्ड मिला है. हालांकि, ये मुकाबला रोमांचक था लेकिन भारीतय हॉकी टीम एक भी गोल दागने में सफल नहीं रही. पहले क्वावर्टर में 9वें और 14वें मिनट पर ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से गोल दाग दिये गए और ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही. वहीं, दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 5-0 पहुंच गई. यही पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत तय कर ली थी.

वहीं, भारतीय टीम एक गोल भी नहीं दाग पायी इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल दागा और बढ़त 6-0 पहुंच गई. जबकि चौथे क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल दागा और फाइनल स्कोर 7-0 हुई.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल किया अपने नाम

भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि उसने सिल्वर हासिल किया है. लेकिन सबसे निराशा की बात यह रही कि, इतने बड़े फाइनल मैच में टीम ने एक गोल भी नहीं दागा.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: जी साथियान ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य पदक

आपको बता दें, भारतीय हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार फाइनल मैच में पहुंची थी. लेकिन इस बार भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक बार फिर गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया. टीम इंडिया इससे पहले साल 2010 और साल 2014 में भी कॉमनवेल्थ में हॉकी के फाइनल में पहुंची थी. इन दोनों फाइनलों में भी टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी जिसमें हार का सामना करना पड़ा था.