CWG Badminton Men’ Singles Final:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन के मैच भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने इतिहास रच दिया. लक्ष्य सेन और मलेशिया के जी योंग एनजी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. उन्होंने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सोमवार को मलेशिया के जी योंग एनजी को हराया. लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल किया अपने नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है. भारत के खाते में अब तक 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं.

लक्ष्य vs यंग

पहला गेम: 21-19 से यंग जीते

दूसरा गेम: 21-9 से लक्ष्य जीते

तीसरा गेम: 21-16 से लक्ष्य जीते

जी योंग और लक्ष्य सेन के बीच यह फाइनल मैच बहुत कांटे का रहा. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे. अपना पहला गेम लक्ष्य सेन ने 19-21 से गंवा दिया था. एक समय 18-18 से मैच बराबरी पर था. लेकिन लास्ट में यहां लक्ष्य पिछड़ गए.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी ने कांस्य पदक जीता

दूसरे गेम में भी बराबरी की टक्कर देखी गयी. लक्ष्य ने 6-8 से पीछे थे. लेकिन दुबारा से जोरदार वापसी की और जी योंग को 21-9 से पछाड़ दिया. इसके बाद तीसरे गेम में लक्ष्य ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. उन्होंने तीसरा गेम 21-16 से जीता. इस मुकाबले से पहले तक लक्ष्य सेन दो बार जी योंग से भिड़ चुके थे. इन दोनों मैचों में भी लक्ष्य को जीत हासिल हुई थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और सिल्वर लेकिन ब्राॅन्ज चूके

कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में लक्ष्य सेन का यह पहला ही मेडल है. विश्व के 10वें नंबर के शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ में यह दूसरा मेडल जीता है.  

यह भी पढ़ें:  CWG 2022: शरत-साथियान की जोड़ी टेबल टेनिस के फाइनल में हारी, मिला सिल्वर

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की बैडमिंटन प्लयेर पीवी सिंधु और ली मिशेल के बीच बैडमिंटन वीमंस सिंगल्स का मैच हुआ. इस मुकाबले में पीवी सिंधु ने ली मिशेल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.