Thailand Open Badminton 2023 Schedule: पीवी सिंधु और साइना नेहवाल समेत भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी 30 मई से 4 जून तक बैंकॉक में होने वाले थाईलैंड ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. थाईलैंड ओपन 2023 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का 11वां टूर्नामेंट है और तीसरा सुपर 500 टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. दुनिया भर से कुल 76 एकल खिलाड़ी और 125 युगल टीमें, जिनमें चाउ टिएन चेन, अस से यंग और कैरोलिना मारिन शामिल हैं, टूर्नामेंट में अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु वर्तमान में महिला एकल बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं. पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ करेंगी. आइए जानते हैं थाईलैंड ओपन 2023 के शेड्यूल के बारे में.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 Schedule: कब, कहां और कैसे देखें WTC Final 2023, जानें मैच से जुड़ी सारी जानकारी

थाईलैंड ओपन 2023 शेड्यूल (Thailand Open Badminton 2023 Schedule)

पहला दौर- 30 और 31 मई
दूसरा दौर – 1 जून
क्वार्टर फाइनल- 2 जून
सेमीफाइनल– 3 जून
फाइनल – 4 जून

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड

भारत में टेलीकास्ट चैनल की लिस्ट

थाईलैंड ओपन 2023 का भारत में लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स181 और स्पोर्ट्स 181 एचडी चैनलों पर गुरुवार, 1 जून से किया जाएगा. मैच जियो सिनेमा ऐप पर भी लाइव दिखाए जाएंगे. लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर BWF.TV पर भी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2023: आईपीएल के बाद क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल, किस खिलाड़ी को मिलने वाला है आराम

थाईलैंड ओपन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

पुरुष एकल: प्रियांशु राजावत, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा (क्वालिफायर में).

महिला एकल: पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, तान्या हेमंत (क्वालीफायर में), मालविका बंसोड़ (क्वालीफायर में), अश्मिता चालिहा (क्वालीफायर में), उन्नति हुड्डा (क्वालीफायर में).

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, कृष्ण प्रसाद गर्ग/विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला

महिला युगल: अश्विनी भट/शिखा गौतम, पलक अरोड़ा/उन्नति हुड्डा (क्वालिफायर में)

मिश्रित युगल वर्ग में भारत की कोई जोड़ी नहीं होगी.