इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Badminton Tournament) 17 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह पहली बार नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित किया जाएगा. यह इसलिए भी खास है क्योंकि इसे सुपर 750 का दर्जा मिला हुआ है. भारत पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करता नजर आएगा. आपको बता दें, सुपर 750 उन 6 स्तरों में से एक है जिसमें BWF वर्ल्ड टूर को बांटा गया है. टूर्नामेंट में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

विक्टर एक्सेलसन, अकाने यामागुची और ली जी जिया जैसे विश्व खिलाड़ी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेते नजर आएंगे. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पीवी सिंधु (P V Sindhu), साइना नेहवाल (Saina Nehwal), लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), एस प्रणय जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand ODI records: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के आंकड़े देखकर आपको कीवी टीम पर आएगा तरस!

इंडिया ओपन 2023 टूर्नामेंट कब आयोजित किया जाएगा?  (India Open 2023 Date ) 

इंडिया ओपन 2023 टूर्नामेंट 17 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है जो 22 जनवरी 2023 तक चलेगा.

इंडिया ओपन 2023 टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जाएगा? (India Open 2023 venue ) 

इंडिया ओपन 2023 टूर्नामेंट का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में होगा.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023 Points Table in Hindi: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखें

इंडिया ओपन 2023 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (India Open 2023 Live streaming ) 

इंडिया ओपन 2023 का सीधा प्रसारण यूरो स्पोर्ट्स इंडिया पर होगा. इसके अलावा आप BTW के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.

इंडिया ओपन 2023 का शेड्यूल क्या है? (India Open 2023 Schedule ) 

इंडिया ओपन 2023 का पहला दौर 17 और 18 जनवरी को, दूसरा दौर 19 जनवरी को, क्वार्टर फाइनल 20 जनवरी, सेमीफाइनल 21 जनवरी और फाइनल 22 जनवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Women IPL media rights price: महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स कितने करोड़ में बिके? जानें किसने खरीदा

इंडिया ओपन 2023 की पुरस्कार राशि क्या होगी? (India Open 2023 Prize Money ) 

इस टूर्नामेंट के लिए 850,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि तय की गई है. जिनका वितरण BWF के नियमों के अनुसार किया जाएगा.