पीवी सिंधु (PV Sindhu) विश्व प्रसिद्ध भारतीय महिला बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी हैं. सिंधु भारत की ओर से लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में अनेक प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं. पीवी सिंधु को बैडमिंटन में उनकी उपलब्धियों के लिए साल 2013 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री, 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

View this post on Instagram

A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)

कौन हैं पीवी सिंधु?

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के हैदराबाद (Hyderabad) में हुआ था. पीवी सिंधु का पूरा नाम (PV Sindhu Full Name) पुसरला वेंकट सिंधु है. सिंधु की माता का नाम विजया रमणा और पिता का नाम पीवी रमणा हैं. दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.

सिंधु के पिता ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. सन 2000 में उन्हें राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेल में अविस्मरणीय योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. यही वजह है कि बचपन से ही खेल के प्रति सिंधु का जुड़ाव रहा. सिंधु ने मात्र 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना प्रारंभ कर दिया. सिंधु की एक बहन भी हैं, जिनका नाम पीवी दिव्या है.

पीवी सिंधु की शिक्षा