TTD Online Darshan Ticket: देश में कई प्राचीन मंदिर है. इन्हीं में से है एक मंदिर है तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम. इस मशहूर मंदिर में हर रोज लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. भक्तों की सुविधा के मद्देनजर यहां दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट (TTD Online Darshan Ticket) जारी कर दिए है, जिससे भक्तों को लंबी लाइन में लगकर दर्शनों के लिए इंतजार न करने पड़े. ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराएं. टीटीडी के मुताबिक, बालायम कार्यक्रम के कारण 22 फरवरी से 28 फरवरी तक ‘सर्व दर्शन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Central Excise Day 2023: क्यों मनाया जाता है केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस, जानें इसके पीछे का इतिहास

ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हुई शुरू

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने घोषणा की है कि श्री वेंकटेश्वरस्वामी मंदिर के मार्च, अप्रैल और मई के महीनों के लिए श्रीवारी अर्जित सेवा टिकट 22 फरवरी को शाम 4 बजे ऑनलाइन जारी किए गए हैं. टिकटों में कल्याणोत्सवम, उंजल सेवा, अरिजीत ब्रह्मोत्सवम और सहस्त्रादिपालकर्ण सेवा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

टीटीडी अधिकारियों के अनुसार, मार्च, अप्रैल और मई के बचे अर्जित सर्विस टिकटों के लिए ऑनलाइन लकी डिप रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जो 22 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, 24 फरवरी को सुबह 10 बजे समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra Registration 2023: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

ऐसे बुक करें टिकट

भक्त विशेष प्रवेश दर्शन की अग्रिम बुकिंग वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in और भारतीय डाकघरों के माध्यम से कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट पर लॉगइन आईडी बनानी होगी. जिसमें मोबाइल नंबर सबमिट करने पर एक ओटीपी प्राप्त होता है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. इसके बाद ऑनलाइन मोड में पेमेंट कर टिकट बुक कर सकते हैं.

भक्त भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन सुविधा ‘eHundi Offering’ के माध्यम से भी मंदिर में दान कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, मंदिर में रोजाना करीब 50 हजार श्रद्धालु आते हैं. कोरोना पाबंदियां हटने के बाद से पिछले छह महीने में मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ काफी बढ़ी है.