सेखोम मीराबाई चानू (Chanu Saikhom Mirabai) एक भारतीय वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. मीराबाई चानू ने महिला की 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट के स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का वजन उठाकर कुल 202 किग्रा वजन के साथ सिल्वर मेडल जीता था. अब मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वूमेंस 49 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 201 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर साक्षी मलिक?
26 वर्षीय चानू भारत के नार्थईस्ट स्टेट मणिपुर से आती हैं. वह भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं. उनसे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 में सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
मीराबाई चानू के नाम 49 किलोग्राम केटेगरी के क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड है, वह 119 किग्रा वजन उठा चुकी हैं.
सैखोम मीराबाई चानू ने 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की, जब उन्होंने स्कॉटलैंड में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.
फिर, रियो ओलंपिक 2016 के राष्ट्रीय ट्रायल में चानू ने 12 साल का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए खेलों में भारत की ओर से जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर अंशु मलिक?
टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन
मीराबाई चानू ने 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग के स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का वजन उठाया, इससे उनका कुल वजन 202 किग्रा बना. वहीं चीन की होऊ झीहुई ने स्नैच में 94 किग्रा वजन उठाकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया, इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा वजन उठाकर भी रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने कुल 210 किग्रा के साथ भी ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. चीन ने गोल्ड और भारत ने सिल्वर मेडल जीता.
यह भी पढ़ें: कौन है विनेश फोगाट?
राष्ट्रमंडल खेलों में भी दबदबा
मीराबाई चानू ने 2014 राष्ट्रमण्डल खेल (Commonwealth Games) में 48 किग्रा केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता और गोल्ड कोस्ट 2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. मीराबाई की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि 2017 में अमेरिका के अनाहाइम में आयोजित हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है.