सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की लाजवाब जोड़ी ने रविवार को पेरिस में बैडमिंटन फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल (Badminton French Open Men’s Double) में ताइवान के लू चिंग याओ (Lu Ching Yao) और यांग पो हान (Yang Po Han) को सीधे मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 का ताज अपने नाम किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले युगल ने 48 मिनट चले फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 21-13 और 21-19 से मात दी.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: केएल राहुल की फ्लाॅप पारी से भड़के फैंस, बता डाला क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 को सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वोन हू को हराकर फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में कदम रखा था. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 21-18 और 21-14 से हराया था.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v SA: हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सात्विक-चिराग इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट भी जीत चुके हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने पहले ही मुकाबले से गेम में अपना दबदबा बनाया और कभी भी कोरियाई युगल को पकड़ नहीं बनाने दी.

यह भी पढ़ें: एकमात्र टीम जिसने 2 बार T20 WC की ट्रॉफी पर किया कब्जा, नाम सुन चौंक जाएंगे!

फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सभी सिलेंडरों से बाहर निकलकर 5-0 की बढ़त पर पहुंच गई. वह अपने प्रतिद्वंदी को वापसी करने का कोई मौका नहीं देते हुए आगे बढ़ रही थी. आखिरकार सात्विक द्वारा की गई शानदार सर्विस के चलते उन्हें मिडगेम ब्रेक पर 6 पॉइंट कुशन लेने में मदद की.