टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर 2022 से हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टूर्नामेंट 13 नवंबर 2022 तक चलेगा. अब तक 7 बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा चुका है और ये‌ 8वां सीजन है. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2007 में किया गया था. क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल भी आता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में किस टीम ने 2 बार ट्रॉफी जीती है. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: दो दिन में दूसरा बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज (West Indies)  ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक दो बार ये कारनामा कर दिखाया है. वेस्टइंडीज ने पहली बार साल 2012 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस समय उन्होंने मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को फाइनल मुकाबले में धूल चटाई थी. उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 137 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रनआउट और फिर शानदार कैच से मचाई सनसनी, देखें VIDEO

वेस्टइंडीज (West Indies) ने साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की. उस दौरान ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. उस मुकाबले के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 6 गेंद पर 19 रन बनाने थे और ब्रेथवेट ने शुरुआती 4 गेंद में 4 छक्के जड़कर हासिल कर लिया था. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था. आपको मालूम हो कि 2016 के बाद 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था.