टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले दिन एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका को नामीबिया के हाथों बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. इसके अगले दिन दो बारे की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (West Indies vs Scotland) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन के बड़े अंतर से हराया. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रनआउट और फिर शानदार कैच से मचाई सनसनी, देखें VIDEO

क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने ओपनर जॉर्ज मुन्से की नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए. मुन्से ने 53 गेंद की पारी में 9 चौके जड़े. दूसरे ओपनर माइकल जोन्स ने 17 गेंद में 20 रन की पारी खेली. मैथ्यू क्रॉस 3 रन बनाकर आउट हुए. रिची बैरिंगटन ने 16 रन बनाए, कैलम मैकलॉयड 23 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस ग्रीव्स ने 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: AUS vs IND Warm up: आखिरी चार गेंदों में W, W, W, W के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा ओडियन स्मिथ ने एक विकेट चटकाया.  

161 रन के टारगेट का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर गंवाया. काइल मायर्स 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. 53 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा. एविन लुइस 14 रन बनाकर आउट हुए. 58 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद से वेस्टइंडीज लगातार विकेट खोती रही. जेसन होल्डर ने 38 रन की पारी खेलकर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं टिक सका. वेस्टइंडीज 18.3 ओवर में 111 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई और ये मुकाबला 42 रन के बड़े अंतर से हार गई. 

यह भी पढ़ें: ये 3 बल्लेबाज बांधेंगे T20 WC में समा, सब काम-धाम छोड़कर इनको जरूर देखना

मार्क वायट ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. जोश डेवी और साफ्यान शैरिफ ने एक-एक विकेट झटका.