AUS vs IND T20 World Cup Warm-up Matches 2022; भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ऑल आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आए मोहम्मद शमी ने मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई. लेकिन ये ओवर सबसे रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे. ऐसे में इस ओवर की आखिरी 4 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर ऑल-आउट हो गई. हालांकि, शमी की हैट्रिक नहीं हुई क्योंकि दूसरा विकेट रन-आउट था.  

यह भी पढ़ें: ये 3 बल्लेबाज बांधेंगे T20 WC में समा, सब काम-धाम छोड़कर इनको जरूर देखना

भारत के 187 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. पहले विकेट के लिए मार्श और कप्तान ऐरॉन फिंच के बीच 41 रन की साझदारी हुई थी. मार्श 18 गेंद में दो छक्के और चार चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एरॉन फिंच ने 54 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 11 और ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट, मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में 3 विकेट, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाया.  

यह भी पढ़ें: 11 साल के पेसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया, देखें VIDEO

भारत की जीत में विराट कोहली के एक रनआउट और बॉउंड्री पर एक कैच ने बड़ी भूमिका निभाई. 

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. केएल राहुल ने जब 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, तब रोहित शर्मा 5 गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे थे. केएल राहुल 33 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए. दूसरे ओपनर रोहित ने 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

सूर्यकुमार ने खेली धमाकेदार पारी 

इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए. विराट ने भी तेजी से रन बटोरे. उन्होंने 13 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए. वह मिचेल स्टार्क की बाउंसर पर आउट हुए. सूर्यकुमार ने खेलना जारी रखा और आखिरी ओवर में आउट हुए. सूर्यकुमार ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 33 गेंद में 50 रन की पारी खेली. उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था. दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 6-6 रन बनाए. 

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 120 गेंदों में 187 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगार ने एक-एक विकेट चटकाया था.  

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा. 

हालांकि, भारत ने ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और दीपक हूडा का गेंदबाजी या बल्लेबाजी में कोई इस्तेमाल नहीं किया. 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ऐरॉन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.