Australia vs India; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मुकाबले में अपनी फील्डिंग से हर किसी मन मोह लिया. विराट कोहली ने रोमांचक मोड़ की ओर जा रहे मैच में पहले टिम डेविड को डायरेक्ट मारकर रनआउट किया और फिर बॉउंड्री पर उछलकर एक हाथ से कैच लेकर सनसनी मचा दी. ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्म अप मुकाबले में 6 रन से हराया. 

यह भी पढ़ें: AUS vs IND Warm up: आखिरी चार गेंदों में W, W, W, W के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

आखिरी के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए महज 16 रन की दरकार थी और सिर्फ 4 विकेट गिरे थे. हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच (79 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन 30 मीटर यार्ड के अंदर खड़े विराट ने तेजी से गेंद उठाकर डायरेक्ट हिट मारा, जिससे इन्फॉर्म बल्लेबाज टिम डेविड (5 रन) आउट हो गए.  

इसके बाद आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. मोहम्मद शमी मैच का अपना पहला ओवर लेकर आए. पहली दो गेंदों पर दो-दो रन गए , लेकिन इसके बाद चार गेंदों पर चार विकेट गिरे. ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन बॉउंड्री पर खड़े विराट ने एक हाथ से कैच लपककर हर किसी को सन्न कर दिया. शमी ने ओवर की चौथी गेंद पर एश्टन एगार को रन आउट किया. इसके बाद अगले दोनों बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया.   

यह भी पढ़ें: ये 3 बल्लेबाज बांधेंगे T20 WC में समा, सब काम-धाम छोड़कर इनको जरूर देखना

यह भी पढ़ें: 11 साल के पेसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया, देखें VIDEO

भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. केएल राहुल ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की पारियां खेलीं. विराट ने भी तेजी से रन बटोरे. उन्होंने 13 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए. वह मिचेल स्टार्क की बाउंसर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 4 विकेट चटकाए. 187 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 180 के स्कोर पर मैच की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 16 रन की दरकार थी और उसने सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे. अगली 12 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9 रन बनाए और 6 विकेट गंवा दिए.