हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (HockeyWorldCup2023) में कल 16 जनवरी को खेले गए 4 मैचों में मलेशिया ने पहले मैच में चिली को 3-2 से हरा दिया. यह ग्रुप-सी का मैच था. दूसरे मैच में नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया. पूल सी में नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच था. वहीं तीसरे मैच में फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया. दिन के आखिरी मैच में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इससे पहले रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ रहा था.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023 Team India Schedule: कब, कहां और किस समय होगा भारत का मैच

आइए जानते हैं कौन सी टीम किस ग्रुप में टॉप पर है (Hockey World Cup 2023 Points Table)

ग्रुप ए

1- ऑस्ट्रेलिया – 1 जीत – 1 ड्रॉ, कुल अंक – 4

2- अर्जेंटीना – 1 जीत – 1 ड्रॉ, कुल अंक – 4

3- फ्रांस – 1 जीत, 1 हार – 2 अंक

4- दक्षिण अफ्रीका – 2 हार – कुल अंक – 0

यह भी पढ़ें: FIH Men’s Hockey World Cup 2023 Live Streaming: मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप का मैच कहां और कैसे देखें?

ग्रुप-बी

1- बेल्जियम – 1 जीत, कुल अंक – 3

2. जर्मनी – 1 जीत, कुल अंक – 3

3- जापान – 1 खोया, कुल अंक – 0

4- दक्षिण कोरिया – 1 हार, कुल अंक – 0

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है? जानें

ग्रुप-सी

1- नीदरलैंड्स – 2 जीत – कुल अंक – 6

2- न्यूजीलैंड – 1 जीत, 1 हार, कुल अंक – 3

3. मलेशिया – 1 जीत, 1 हार, कुल अंक – 3

4. चिली – 2 हार, कुल अंक – 0

ग्रुप-डी

1- इंग्लैंड – 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल अंक – 4

2- भारत – 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल अंक – 4

3. स्पेन – 1 जीत, 1 हार – कुल अंक – 3

4. वेल्स – 2 हार, कुल अंक – कुल अंक

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम: कोच, कप्तान, कुल मेडल और इतिहास

भारतीय टीम का सामना अब वेल्स से होगा

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में दुनिया में छठे स्थान पर है और उसे पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है. भारत अब गुरुवार (19 जनवरी) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वेल्स से भिड़ेगा. वेल्श की टीम अपना पिछला मैच 1-5 से हार गई थी और पूल डी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है.