FIH Men’s Hockey World Cup 2023 Team India Schedule: पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक भारत के ओडिशा (Odisha) में इसका आयोजन किया जा रहा है. ओडिशा के दो शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में ये आयोजन किया जा रहा है. भारतीय टीम ने जीत के साथ वर्ल्ड कप में अपना आगाज कर दिया है. शुक्रवार 13 जनवरी को पहले मैच में टीम इंडिया ने स्पेन की टीम को 2-0 से शिकस्त दे दिया है.

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 16 टीमें हैं – ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली, भारत, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स. चार खिताब के साथ पुरुष हॉकी विश्व कप में सबसे सफल टीम पाकिस्तान 2023 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. 16 टीमों को चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. मेजबान भारत पूल डी में है, जबकि गत चैंपियन बेल्जियम, जिसने भुवनेश्वर में 2018 संस्करण जीता था, पूल बी में है.

कब कहां और किस समय होगा भारत का मैच

भारत बनाम स्पेन – राउरकेला – 13 जनवरी (शाम 7 बजे)

इंग्लैंड बनाम भारत – राउरकेला – 15 जनवरी (शाम 7 बजे)

भारत बनाम वेल्स – भुवनेश्वर – 19 जनवरी (शाम 7 बजे)

भारत पहला मैच स्पेन से जीत चुका है. वहीं अब दो मैच अभी और खेले जाने हैं. अगर टीम इंडिया अगला मैच जीत जाती है तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी. पूल स्टेज में कुल 24 मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 4 क्वॉर्टर फाइनल मैच और 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. वहीं, 29 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

क्वॉर्टर फाइनल मैच शेड्यूल ((Hockey World Cup Quarter Final Schedule)

पहला क्वॉर्टर फाइनल- 24 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 4.30 बजे

दूसरा क्वॉर्टर फाइनल- 24 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 7 बजे

तीसरा क्वॉर्टर फाइनल- 25 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 4.30 बजे

चौथा क्वॉर्टर फाइनल- 25 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 7 बजे

सेमीफाइनल मैच का शेड्यूल (Hockey World Cup Semi Final Schedule)

पहला सेमीफाइनलः 27 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 4.30 बजे

दूसरा सेमीफाइनलः 27 जनवरी, भुवनेश्वर, शाम 7 बजे

फाइनल मैच 29 जनवरी को शाम 7 बजे भुवनेश्वर में खेला जाएगा.

FIH Men’s Hockey World Cup 2023 Live Stream 

विश्‍व कप मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. विश्‍व कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग आप वॉच टू हॉकी ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इस मैच से संबंधित कवरेज आप जागरण की बेबसाइट पर भी देख सकते हैं.