School Closed: गर्मी शुरू होते ही अब हीटवेब (Heat Wave) यानी लू चलने लगी है. ऐसे में सबसे ज्यादा इसका असर नौनिहालों पर पड़ रहा है. स्कूल जा रहे बच्चों पर हीटवेब काफी असर कर रहा है. इस वजह से अलग-अलग राज्य सरकार इस पर फैसला ले रही है. गर्मी बढ़ने के कारण कुछ राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किया जा रहा है तो कुछ राज्यों में स्कूल बंद (School Closed) किये जा रहे हैं. इस बीच ओडिशा सरकार (Odisha) ने आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया जा रहा है.

आंगनवाड़ी भी बंद करवाए गए

ओडिशा सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि, चाहे प्राइवेट हों या सरकारी स्कूल 10वीं कक्षा तक के छाओं के लिए 16 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके लिए फिर अगला आदेश भी जारी हो सकता है. सरकार ने ये भी कहा है कि 12 अप्रैल से राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः Summer Tips: गर्मी में चिल्ड वाटर पीना शुरू कर दिया है तो जान लें इसके 5 नुकसान

12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक School Closed

इससे पहले सरकार ने स्कूल की टाइमिंग पर फैसला लिया था और 1 से 12 तक के क्लास के छात्रों के लिए सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षा चलाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अचानक तापमान में आई बढ़ोतरी की वजह से सरकार ने 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के चलते छात्रों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को तैयार रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी आने से पहले अभी से शुरू कर दें इन 5 चीजों का सेवन, रहेंगे फिट

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी पारा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यहां भी राज्य सरकार बच्चों के लिए फैसला ले सकती है. वहीं, उत्तर भारत की बात करें, तो यहां भी गर्मी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, हीटवेड अभी शुरू नहीं हुआ है.