WTC Final 2023 Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023 Schedule) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस महा मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा. आइए जानते हैं इस बड़े मैच के शेड्यूल के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड

कब खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से 11 जून 2023 के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2023: आईपीएल के बाद क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल, किस खिलाड़ी को मिलने वाला है आराम

कहां खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 Prize Money: आईसीसी ने किया ऐलान, WTC Final 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

टीवी और मोबाइल पर डब्ल्यूटीसी फाइनल लाइव कैसे देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार को आप मोबाइल पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच इस मॉडल पर खेला जाएगा मैच, डेट को लेकर बड़ा ऐलान जल्द

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगल्स (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टोड मर्फी , स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ.