कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को एक और सफलता मिली. टेनिस प्लेयर जी साथियान (G. Sathiyan) ने 8 अगस्त, 2022 दिन सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष एकल वर्ग में कास्य पदक (Bronze medal) अपने नाम किया है. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-3 से हराया है. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, मलेशियाई शटलर को हराया

जी साथियान ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य पदक

जी साथियान ने टेबल टेनिस एमएस कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड के ड्रिंकहॉल को हराते हुए कांस्य पदक जीता है.

साथियान ने कांस्य पदक के इस मैच में मेजबान इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को मुकाबले में 4-3 (11-9,11-3,11-5,11-8,11-9,10-12,11-9) से मात देते हुए कांस्य पदक यानी ब्रोन्ज मेडल जीत लिया है. शुरुआत में साथियान ने शानदार पारी खेली लेकिन बीच में राह भटके भी. हालांकि उन्होंने अहम समय पर निर्णायक गेम में वापसी करते हुए शानदार पारी की है और गेम के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया. साथियान ने लगातार तीन गेम जीते हैं और स्कोर 3-3 कर लिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India Schedule 8 August: बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी में बड़े मुकाबले

मैच सातवें गेम में गया और यहां साथियान ने अच्छी शुरुआत की जिसमें 7-1 की बढ़त बनाई लेकिन ड्रिंकहॉल ने हार नहीं मानते हुए अपना स्कोर 8-8 कर लिया. साथियान ने अपनी पारी खेली और सूझ-बूझ से खेलते हुए मैच के साथ कांस्य पदक भी अपने नाम करने में सफल हुए.