Who is Roger Federer: रोजर फेडरर एक स्विस टेनिस (Tennis) खिलाड़ी हैं. उनका जन्म स्विटजरलैंड (Switzerland) के बासेल में 8 अगस्त, 1981 में हुआ था. उनके पिता का नाम रॉबर्ट फेडरर है और माता का नाम लिनेट डू रैंड है. फेडरर की दिलचस्पी खेलों में छोटी उम्र से ही थी. उन्होंने 8 वर्ष की उम्र में ही सॉकर और टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन 14 वर्ष की उम्र तक सिर्फ टेनिस पर ही ध्यान केंद्रित किया. प्रत्येक महीने वे टेनिस के दो से तीन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते थे. फेडरर को व्यापक रूप से इस युग के महानतम एकल खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आसिफ अफरीदी?

रोजर फेडरर (Roger Federer Career)14 वर्ष की उम्र में स्विट्जरलैंड के नेशनल जूनियर चैंपियन बने. इसके बाद फिर उन्हें स्विस नेशनल टेनिस सेंटर में प्रशिक्षण के लिए चुन लिया गया. उन्होंने 16 साल की उम्र में स्विस नेशनल टेनिस सेंटर में जाना शुरू कर दिया था. जिसके वजह से स्कूल (Roger Federer Education) जाना भी बंद कर दिया. 2003 में रोजर फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम विंबलडन के रूप में जीता और 2004 में उनकी एटीपी रैंकिंग दूसरे नंबर पर थी. रोजर फेडरर ने 2004 में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन और एटीपी मास्टर टूर्नामेंट जीते. उन्होंने 2006-2007 में सिंगल चैंपियनशिप्स भी जीतीं. उनको अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन 2005-2008 का अवॉर्ड मिला था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2009 उनके लिए अधिक बुरा नहीं रहा.इसी वर्ष रोजर फेडरर ने विंबलडन फाइनल में 15वां ग्रैंड स्लैम सिंगल टाइटल जीता. इस मैच में उन्होंने एंडी रॉडिक को हराया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना? 

रोजर फेडरर 2015 के फ्रेंच ओपन में क्वॉर्टर फाइनल में ही बाहर हो गए थे और इसके अगले वर्ष ही यानि 2016 में विंबलडन के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए. उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में 18वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. उन्होंने इस मैच में रफेल नडाल को मात दी थी. इसके बाद 2018 में फेडरर ने ग्रैंड स्लैम सिंगल चैंपियनशिप में भी मारिन सिलिच हराया और 20वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रॉबिन उथप्पा?

रोजर फेडरर और मिर्का ने साल 2009 में शादी की. साल 2009 में पहली बार फेडरर 2009 के जुलाई महीने में माइला रोज और चार्लेने रिवा नाम के जुड़वां बच्चों के पिता बने. फिर साल बाद 2014 में मिर्का ने एक-बार फिर जुड़वां बच्चों (लियो और लेनी) को जन्म दिया.