एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के शुरू होने से पहले ही टीम
इंडिया
 (Team India) को तगड़ा झटका लगा है. जी हां, दरअसल मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना वायरस (Coronavirus) का शिकार हो गए हैं. जिसके चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह एशिया कप के लिए यूएई (UAE) नहीं जा पाएंगे. हालांकि, BCCI ने कहा है कि रिपोर्ट नेगेटिव आते ही वह टीम के साथ UAE में जुड़ेंगे. 

एशिया कप 27 अगस्‍त से खेला जाना है,
लेकिन भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलेगा. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें कहा गया है, “एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित COVID-19 टेस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को संक्रमित पाया गया है. द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं. एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे. बाकी टीम 23 अगस्त 2022 को UAE में इकट्ठा होगी.” 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Zim 3rd ODI: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराया, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

राहुल द्रविड़ का इस दौरान टीम के साथ न होना चिंता का विषय
है. खासकर जब भारतीय
टीम का पहला ही मुकाबला बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के साथ होना है. बता दें कि पाकिस्तान
की टीम पूरी तैयारी के साथ फॉम में चल रही है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों का मानना
है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के साथ रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. उम्मीद यही हैकि वह जल्द फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएं. 

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: शुभमन गिल ने किया कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक जड़ा

किसे मिल सकती है यह अहम जिम्‍मेदारी?

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस की
चपेट में आने के चलते अगर यूएई नहीं गए तो ऐसे में सभी की निगाहें इस बात
पर टिकीं होंगी कि यह अहम जिम्मेदारी आखिर किसे दी जाएगी. तो ऐसे में अनुमान लगाए जा
रहे हैं कि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्‍यक्ष
वीवीएस लक्ष्‍मण को यूएई में कार्यवाहक मुख्‍य कोच की जिम्‍मेदारी दी जा सकती है. क्योंकि
लक्ष्‍मण पहले भी कई मौकों पर भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं. उन्हें इससे पहले
आयरलैंड में भी कार्यवाहक मुख्‍य कोच बानकर युवा टीम के साथ भेजा जा चुका है. इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी लक्ष्मण ही गए थे.