Ind Vs Zim 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज (22 अगस्त) खेला गया. इस मैच में जिम्बाब्वे को टीम इंडिया ने 13 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर लिया है. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने 115 रन बनाकर मुकाबले को भारत के कब्जे से छीनने की कोशिश की. टीम इंडिया  (Team India) की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और कुलदीप यादव, दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 289 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शतक लगाया. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: शाहीन का पत्ता साफ मोहम्मद हसनैन पाकिस्तानी टीम में शामिल

भारत के दिए टारगेट को पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के लिए सिकंदर रजा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा. सिकंदर ने 95 गेंदों पर 115 रन बनाए. वहीं, सीन विलियम्स ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों की मदद से 7 चौके लगाए. ओपनर प्लेयर इनोसेंट केवल 6 रन बना पाए और काइतानो ने 13 रनों का योगदान दिया. वहीं, रेयान बर्ल भी कुछ बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके. वे सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. ब्रैड इवांस ने 37 गेंदों की मदद से 28 रन बनाए. साथ ही उन्होंने दो चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: धनश्री ने चहल पर लुटाया प्यार, अफवाहों पर लगा फुलस्टॉप

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे. लेकिन केएल राहुल 46 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए और शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली. वहीं, ईशान ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौकों की सहायता से 50 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा 1 ही रन बना पाए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे बाबर आजम? ये है कारण

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू सैमसन छोटी पारी खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए और 2 छक्के जड़े. जबकि अक्षर पटेल 1 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने 97 गेंदों 130 रन बनाए. साथ ही 15 उन्होंने चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 के लिए बाबर आजम जिम में बहा रहे खूब पसीना, भारत को देंगे टक्कर

शार्दुल ठाकुर 6 गेंदों में 2 चौकों की सहायता से 9 रन बना पाए. मैच के लास्ट में दीपक चाहर 1 रन और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए.