सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाब्वे के क्रिकेटर हैं. पाकिस्तान के सियालकोट में जन्में सिकंदर रजा दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने 3 मई 2013 को जिम्बाब्वे के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. ये बांग्लादेश के खिलाफ एक ODI मुकाबला था.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं शुभमन गिल?

सिकंदर रजा का जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सियालकोट शहर में हुआ था. 11 साल की उम्र में रजा ने अपने माता-पिता को बताया कि वह फाइटर पायलट बनना चाहता है. एग्जाम क्लियर करने के बाद एयरफोर्स कॉलेज में उसका एडमिशन भी हो गया. हालांकि, कोर्स के तीसरे साल में वो ‘आई टेस्ट’ में फेल हो गया. ऐसे उसका फाइटर पायलट बनने का सपना टूट गया. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद हसनैन?

इसके बाद सिकंदर रजा ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद वो जिम्बाब्वे आ गए, जहां साल 2002 से उनके माता-पिता रह रहे थे. 2007 में रजा ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. 2011 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने सभी को प्रभावित किया.   

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उन्हें आवश्यक कागजात दिलाने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की जो उन्हें देश के लिए खेलने के योग्य बनाती. इसके बाद 2013 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

सिकंदर रजा ODI स्टैट्स 

सिकंदर रजा ने 3 मई 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 123 ODI मुकाबलों में 36.56 की औसत और 84.24 की स्ट्राइक रेट से 3656 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन का है. इसके साथ ही रजा ने इस फॉर्मेट में 44.63 की औसत से 70 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

सिकंदर रजा T20I स्टैट्स 

सिकंदर रजा ने अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21.17 की औसत और 127.94 की स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. जबकि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.31 की औसत से 29 विकेट झटके हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

सिकंदर रजा टेस्ट स्टैट्स 

सिकंदर रजा के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 35.96 की औसत से 1187 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 127 उनका बेस्ट स्कोर है. साथ ही 42.38 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं.