इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाना जाता है. समय-समय पर अलग-अलग बल्लेबाजों ने आईपीएल में पॉवर हिटिंग को अलग आयाम पर पहुंचाया है. एबी डि विलियर्स, क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाजों ने मनचाहे छक्कों की बरसात की है. तो आइए जान लेते हैं वह कौन से बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन तक सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने धोनी के कप्तानी छोड़ने पर नहीं किया कोई ट्वीट, लेकिन जडेजा के लिए कही ये बड़ी बात

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. शिखर धवन 

शिखर धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड है. उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 654 चौके लगाए हैं. 

2. विराट कोहली 

विराट कोहली सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनके नाम 207 आईपीएल मैच में 546 चौके हैं. 

3. डेविड वॉर्नर 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 150 मैच में 526 चौके लगाए हैं. 

4. सुरेश रैना 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक खेलने वाले सुरेश रैना इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 205 आईपीएल मैच में 506 चौके लगाए हैं. 

5. गौतम गंभीर 

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो ट्रॉफी जिताने वाले गौतम गंभीर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 154 मैच में 492 चौके जड़े हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL Record: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, केवल पांच भारतीय

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. क्रिस गेल 

सर्वाधिक आईपीएल छक्कों की बात है तो इस लिस्ट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का पहला स्थान है. गेल ने 142 मैच में 357 छक्के जड़े हैं. 

2. एबी डि विलियर्स 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने 184 मैच में 251 गेंदों को सीधे सीमा रेखा के बाहर भेजा है. 

3. रोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 213 मैच में 227 छक्के जड़े हैं. 

4. एमएस धोनी 

अंतिम ओवरों में छक्के जड़ने के लिए पहचान बना चुके एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 220 मैच में 219 छक्के लगाए हैं. 

5. कायरन पोलार्ड 

कायरन पोलार्ड सालों से मुंबई इंडियंस की बैकबोन रहे हैं. महत्वपूर्ण मैचों में उनका बल्ला जमकर बोला है. उनके नाम 178 मैच में 214 छक्के हैं. 

207 मैच में 210 छक्कों के साथ इस लिस्ट में छठा स्थान विराट कोहली का है. 

यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज खिलाड़ी इस बार IPL में नहीं आएंगे नजर, फैंस करेंगे मिस