इंडियन प्रीमयर लीग 2022 (IPL 2022) का आगाज होनेवाला है. इस बार 10 टीमें आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल शुरू होने के साथ-साथ सभी की नजर रिकॉर्ड्स पर होंगे और पुराने रिकॉर्ड्स से तुलना की जाएगी. आपको बता दें, हर आईपीएल टूर्नामेंट में एक ऑरेंज कैप विजेता को चुना जाता है. ये कैप बल्लेबाजी के लिए दिया जाता है. ये सम्मान उस बल्लेबाज को दिया जाता है जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्कोर करता है. अब तक आईपीएल के 14 सीजन हो चुके हैं और इसमें 11 खिलाड़ियों को ये खास कैप मिल चुका है. इसमें डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक तीन बार और क्रिस गेल ने दो बार इस कैप को जीता है. वहीं, लिस्ट में पांच भारतीय बल्लेबाज शामिल है जिन्हें ये सम्मान मिल चुका है.

यह भी पढ़ेंः CSK कप्तान बनने के बाद जडेजा का पहला रिएक्शन, कही दिल जीत लेने वाली बात

IPL में ऑरेंज कैप विनर्र की लिस्ट

शॉन मार्श (2008) 68.44 की औसत से 616 रन

मैथ्यू हेडन (2009) 52 की औसत से 572 रन

सचिन तेंदुलकर (2010) 47.53 की औसत से 618 रन

क्रिस गेल (2011) 67.55 की औसत से 608 रन

क्रिस गेल (2012) 61.08 की औसत से 733 रन

माइक हसी (2013) 52.35 की औसत से 733

रॉबिन उथप्पा (2014) 44 की औसत से 660 रन

डेविड वॉर्नर (2015) 43.23 की रन औसत के साथ 562 रन

विराट कोहली (2016) 973 रन

डेविड वॉर्नर (2017) 58.27 की औसत से 641 रन

केन विलियमसन (2018) 52.50 की औसत से 735 रन

डेविड वॉर्नर (2019) 69.20 की औसत से 692 रन

केएल राहुल (2020) 55.83 की औसत से 670 रन

ऋतुराज गायकवाड़ (2021) 45.35 की औसत से 635 रन

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: IPL में बैन रह चुके रवींद्र जडेजा, अब संभालेंगे CSK की कमान

आपको बता दें, पांच भारतीय बल्लेबाज है जिन्हें ऑरेंज कैप मिला है. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. अब तक विराट कोहली का टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्कोर रहा है.

यह भी पढ़ेंः IPL में इन गेंदबाजों ने सबसे अधिक बार झटके हैं 4 विकेट, टॉप पर हैं ये खिलाड़ी