आईपीएल (IPL) का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में जीता था. उस दौरान राजस्थान में एक ऐसा युवा खिलाड़ी था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वह थे ‘सर’ रवींद्र जडेजा. राजस्थान ने जडेजा को अंडर-19 क्रिकेट टीम से चुना था. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बना दिया है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी ने 14 साल की CSK की कप्तानी, चेन्नई को आसमान तक पहुंचाया

धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के पहले दो सीजन में 430 रन बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने पहले सीजन में 131.06 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे. इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स पहला सीजन जीतने में कामयाब रही थी.

रवींद्र जडेजा पर 2010 में एक साल के लिए लगा था प्रतिबंध

रवींद्र जडेजा को 2008 का फल अगले साल यानी 2009 में मिला. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को वनडे से डेब्यू किया था. फिर साल 2010 आया जोकि जडेजा के लिए अच्छा नहीं रहा. इस दौरान उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी मानते हुए 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में इन 4 खिलाड़ियों का करियर दावं पर, नहीं किया शानदार प्रदर्शन तो सफर होगा खत्म

दरअसल, रवींद्र जडेजा के खिलाफ 2009 के आईपीएल के बाद एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने राजस्थान टीम के साथ कॉन्ट्रेक्ट में रहते हुए दूसरी टीम के साथ बेहतर रुपये के साथ डील करने की कोशिश की. आपकी जानकारी के लिए बता दें राजस्थान रॉयल्स ने तीन सीजन के लिए जडेजा के साथ 2008 में करार किया था. हालांकि जडेजा सिर्फ 2009 तक ही टीम के साथ रहना चाहते थे. ऐसे में जडेजा को दोषी मानते हुए उन पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक बयान के अनुसार, रवींद्र ने तब मुंबई इंडियंस के साथ डील करने की कोशिश की थी. उस दौरान उन्होंने मुंबई टीम के प्रतिनिधि को डाक्यूमेंट्स भेजने की भी पेशकश की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें रवींद्र जडेजा अब तक आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 27.11 की औसत से 2386 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 2 अर्धशतक भी लगाए है. इसके अलावा जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में 127 विकेट भी हासिल किए हैं. एक मैच में 16 रन देकर 5 विकेट झटकना भी जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, ये धाकड़ खिलाड़ी बना नया कैप्टन