इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलती नजर आएंगीं. आईपीएल में सभी खिलाड़ियों का सपना है कि वह मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करे.आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में जमकर चौके-छक्के लगेंगे, वहीं गेदबाज भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: खिलाड़ी ही नहीं कमेंटेटर्स भी बनेंगे करोड़पति, जानें हर्षा भोगले-सुरेश रैना समेत दिग्गजों की फीस

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के एक मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए हैं. आइए जानते इन खिलाड़ियों के बारे में है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2022 से पहले KKR को लगा झटका, ये 2 दिग्गज शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे

1.लसिथ मलिंगा

श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा आईपीएल में 6 बार 4 विकेट चटका चुके हैं. वह IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उनके के नाम 170 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:  सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम बनेगी IPL 2022 की चैंपियन

2.अमित मिश्रा

अमित मिश्रा एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ के टेल-एंडर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4 बार IPL में 4 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. मिश्रा के नाम 166 विकेट दर्ज हैं.

3.सुनील नरेन

IPL में विंडीज स्पिनर सुनील नरेन 7 बार 4 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 134 मैचों में 143 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में इन 4 खिलाड़ियों का करियर दावं पर, नहीं किया शानदार प्रदर्शन तो सफर होगा खत्म

4.कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने आईपीएल के 50 मुकाबलों में ही 4 बार 4 विकेट ले चुका है. रबाडा के नाम कुल 76 विकेट हैं.

5.क्रिस मोरिस

यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी आईपीएल में 4 बार 4 विकेट ले चुका है. मॉरिस के नाम IPL में 95 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी ने 14 साल की CSK की कप्तानी, चेन्नई को आसमान तक पहुंचाया