इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) यानी आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. धोनी ने जिस टीम को चार बार चैंपियन बनाया, अब उस टीम में वो बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अचानक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और रवींद्र जडेजा को अपनी जिम्मेदारी सौंप दी.

यह भी पढ़ें: IPL Record: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, केवल पांच भारतीय

26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में CSK की कमान धोनी की जगह अब रवींद्र जडेजा संभालेंगे. धोनी के इस फैसले से मानों क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया .गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने रवींद्र जडेजा को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक खास संदेश लिखा है. 

यह भी पढ़ें: CSK कप्तान बनने के बाद जडेजा का पहला रिएक्शन, कही दिल जीत लेने वाली बात

चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा ”मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित. हम दोनों जिस फ्रैंचाइज़ी में पले-बढ़े थे, उसकी बागडोर संभालने के लिए मैं किसी के बारे में बेहतर नहीं सोच सकता. ऑल द बेस्ट जडेजा. यह एक रोमांचक चरण है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्यार करेंगे.”

यह भी पढ़ें: KL Rahul 4 साल से कर रहे हैं ये काम, इस बार सुपरजाएंट्स के साथ कर पाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए बेंगलुरु में हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. यहां तक की मिस्टर आईपीएल को उनकी अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अनदेखी कर दी. जब चेन्नई ने रैना को रिटेन नहीं किया, तो माना जा रहा था अपने चिन्ना थाला को फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में वापसी अपनी टीम से जोड़ लेगी. लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ और रैना अनसोल्ड रह गए.

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है .

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी थी धोनी के कप्तानी छोड़ने की भविष्यवाणी

धोनी की गैरमौजूदगी में सुरेश रैना ने 6 मुकाबलों में CSK की कमान संभाली है. उन्होंने धोनी के साथ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 15 अगस्त 2020 के दिन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ मिनटों के अंतराल में ही संन्यास का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: IPL में बैन रह चुके रवींद्र जडेजा, अब संभालेंगे CSK की कमान