IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होनेवाला है जब चेन्नई और कोलकाता की टीम आपस में भिड़ेगी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हैं. इसमें लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस दो नए टीम शामिल हुए हैं. लखनऊ सुपरजाएंट्स की कमान केएल राहुल के हाथ में हैं. जबकि, जरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. बता दें, केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे.

य़ह भी पढ़ेंः IPL 2022: इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी थी धोनी के कप्तानी छोड़ने की भविष्यवाणी

केएल राहुल चार सालों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका बल्ला इस दौरान खूब चला है. हालांकि, इसके बाद भी पंजाब को आईपीएल का खिताब नहीं दिला पाए. लेकिन अब वह लखनऊ की टीम के साथ है देखना है कि उनका बल्ला लखनऊ को जीत दिला सकता है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: धोनी ने 14 साल की CSK की कप्तानी, चेन्नई को आसमान तक पहुंचाया

केएल राहलु ने लगातार चार सालों से हर सीजन में 500 रन से ज्यादा बनाए हैं. ये काम आसान नहीं है. शायद इस बात को ध्यान में रखकर ही केएल राहुल को लखनऊ की टीम ने कमान संभालने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में इन 4 खिलाड़ियों का करियर दावं पर, नहीं किया शानदार प्रदर्शन तो सफर होगा खत्म

केएल राहुल ने साल 2019 में 659 रन बनाए थे, वहीं इसके बाद साल 2019 में 593 रन बनाए. केएल राहुल का बल्ला यहीं नहीं रुका. साल 2020 के आईपीएल में उन्होंने 670 रन ठोक दिए और पिछले आईपीएल में 626 रन बनाए. अब इस बार उनके बल्ले से कितने रन निकलेंगे, ये भी देखना होगा.

यह भी पढ़ेंः ये हैं Yuzvendra Chahal की वाइफ की 5 ऐसी फोटोज, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे WOW!

केएल राहुल जब पंजाब में थे तो वह कप्तानी, बल्लेबाजी और वीकेटकीपर तक तीनों जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन लखनऊ के साथ जुड़ने के बाद वह वीकेटकीपर की जिम्मेदारी से छुट जाएंगे. क्योंकि ये जिम्मेदारी क्विंटन डिकॉक निभाएंगे. ऐसे में केएल राहुल पर थोड़ा कम दवाब हो सकता है और इसका फायदा वह जरूर उठाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम बनेगी IPL 2022 की चैंपियन