Team of the Tournament for T20 World Cup 2022; टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC ने ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान किया है. MCG में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. ICC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चैंपियन इंग्लैंड के 4, फाइनलिस्ट पाकिस्तान और सेमीफाइनलिस्ट भारत के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं. 12वें खिलाड़ी के रूप में भी ICC ने एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर बोले- इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे

इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के भी एक-एक खिलाड़ी ICC की इस टीम में शामिल किए गए हैं. आइए सभी 11 खिलाड़ियों के नाम और उनका प्रदर्शन जानें- 

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

एलेक्स हेल्स ने 6 मैच में 42.40 की औसत और 147.22 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड बना T20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

जॉस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के कप्तान व ओपनर जॉस बटलर ने 6 मैच में 45.00 की औसत और 144.23 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए.  

विराट कोहली (भारत)

विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 6 मैच में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को मिली मोटी रकम, जानें भारत, पाक और बाकी टीमों को क्या मिला

सूर्यकुमार यादव (भारत)

सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनकी फॉर्म वर्ल्ड कप में भी जारी रही. सूर्यकुमार ने 6 मैच में 59.75 की औसत और 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए.

ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

ग्लेन फिलिप्स की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में 40.20 की औसत और 158.27 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) 

सिकंदर रजा ने टूर्नामेंट के 8 मैच में 219 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी चटकाए . 

शादाब खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने 7 मैच में 11 विकेट चटकाए. साथ ही उन्होंने 168 की स्ट्राइक रेट से 98 रन भी बनाए. 

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर बोले- सूर्यकुमार को मिलना चाहिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, बाबर आजम नहीं हुए सहमत

सैम करन (इंग्लैंड)

सैम करन को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है. करन ने 6 मैच में 11.38 की औसत से 13 विकेट चटकाए.  

एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्खिया ने 5 मैच में 5.37 की इकॉनमी, 8.55 की औसत और 9.55 की स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट में 11 विकेट झटके. 

मार्क वुड (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 4 मैच में 12.00 की औसत से 9 विकेट चटकाए. 

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पेसर फाइनल मुकाबले में चोट के चलते पूरी गेंदबाजी नहीं करा सके. इसके बावजूद उन्होंने 7 मैच में 14.09 की औसत से 11 विकेट चटकाए. 

हार्दिक पांड्या- 12वें खिलाड़ी (भारत)

भारत के ऑलराउंडर इस टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में कामयाब रहे. हार्दिक ने 6 मैच में 8 विकेट चटकाने के साथ ही 128 रन भी बनाए. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर पैसों की बरसात हुई. विजेता टीम इंग्लैंड को प्राइज मनी के तौर पर 16 लाख डॉलर यानी 12.88 करोड़ रुपये मिले. वहीं, उप विजेता पाकिस्तान को भी अच्छी-खासी रकम मिली. बता दें कि पाकिस्तान को रनरअप के तौर पर 8 लाख डाॅलर यानी 6.44 करोड़ रुपये की रकम मिली. इनके अलावा सुपर 12 स्टेज में खेलने वाली सभी टीमों को भी रकम मिली है.

टीम इंडिया को मिली इतनी रकम

सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार के बाद भी टीम इंडिया को मोटे पैसे मिले हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते 4 लाख डॉलर की इनाम राशि मिली. इसके अलावा टीम ने सुपर 12 स्टेज में 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी जिसके चलते उसे 1 लाख 60 हजार डॉलर की प्राइज मनी मिली. यानी कि कुल मिलाकर टीम इंडिया को 4.5 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिली.

यह भी पढ़ें: मिनी IPL ऑक्शन से पहले MI और CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज, देखें लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप के प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)

वर्ल्ड कप विजेता (इंग्लैंड)- लगभग 13 करोड़ रुपये

वर्ल्ड कप उप-विजेता (पाकिस्तान)- 6.44 करोड़ रुपये

सेमी फाइनलिस्ट (भारत, न्यूजीलैंड)- 3.22 करोड़ रुपये

सुपर-12 में प्रत्येक जीत- 32 लाख रुपये

सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम- 56.43 लाख रुपये

पहले राउंड में जीत- 32 लाख रुपये

पहले राउंड से बाहर होने पर- 32 लाख रुपये