T20 World Cup 2022 Player of the Tournament; T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पर अपनी राय रखी है. आइए जानें इन दोनों के हिसाब से अब तक का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ कौन है. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

बटलर ने सूर्यकुमार को माना अपना ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने फाइनल मुकाबले से पहले ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पर कहा, “मेरे लिए सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी आजादी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप में वह बहुत ही  आकर्षक रूप से अविश्वसनीय तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके खेलने का तरीका अद्भुत है.”

पाक कप्तान की इसपर अलग राय

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसपर अपना मत देते हुए कहा कि वह अपने टीममेट शादाब खान को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ मानते हैं. बता दें कि पाकिस्तान के फाइनल तक पहुंचने में शादाब खान की अहम भूमिका है. बाबर ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से शादाब खेल रहे हैं, उसे ही ये खिताब मिलना चाहिए.”

कैसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन 

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 189.68 की शानदार स्ट्राइक रेट और 59.75 की औसत से 239 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े. उनके बल्ले से 26 चौके और 9 छक्के निकले. 

यह भी पढ़ें: Babar Azam Net Worth: विराट कोहली को कमाई में भी टक्कर देते हैं बाबर आजम, जानें उनकी नेट वर्थ

शादाब खान का प्रदर्शन

शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए बल्ले और बाॅल दोनों से गजब का खेल दिखाया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शादाब ने अर्धशतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने 5 पारियों में 26.00 की औसत और 177.27 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. वहीं, अब तक 14.50 की औसत से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: T20 WC: क्या राहुल के ‘राहुल मोह’ ने लगाई टीम इंडिया की वाट? कोच द्रविड़ से फैंस के 3 कठिन सवाल

बता दें कि आईसीसी ने 9 ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों को जगह मिली है. वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो वहां से भी 2 खिलाड़ियों- शादाब खान और शाहीन अफरीदी को लिस्ट में जगह मिली है. इनके अलावा इंग्लैंड के 3 (जॉस बटलर, सैम करन और एलेक्स हेल्स), जिंबाब्वे (सिकंदर रजा) और श्रीलंका (वानिंदू हसरंगा) के एक-एक खिला़ड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.